रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले विभिन्न संस्थाओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वोलेंटियरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडोटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1999 से लगातार 27 रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरुरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने एवं रक्तदान के जागरूकता अभियान चलाने के लिए भारतीय जनसेवक परिषद को स्मृति चिन्ह भेंट कर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सचिव नलिनी राममुर्ति ने सम्मानित किया।
प्रवक्ता अरविंद साहु ने बताया कि भारतीय जनसेवक परिषद केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के नेतृत्व में झारखंड के 11 जिलों में अपने टीम के साथ समाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। अन्य कई जिलों में भी लोगों के सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संस्था गरीब, असहाय, जरुरतमंद एवं अभिवंचित लोगों के सेवा व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
सम्मान समारोह में भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, केन्द्रीय प्रवक्ता अरविंद साहु, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, संयोजक नरेश गौरा एवं अविनाश सिंह शामिल हुए।