गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज से अतिरिक्त कोच, 72 नई बर्थ की सुविधा
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज से एक अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है। इससे ट्रेन में कोचों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी। इस अतिरिक्त कोच के जुड़ने से यात्रियों को 72 नई बर्थ उपलब्ध होंगी, जिससे सफर और अधिक सुगम और आरामदायक होगा। यह सुविधा 1 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। गोड्डा रेलवे स्टेशन से चलने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। ऐसे में कोच की संख्या बढ़ाए जाने से यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और वेटिंग लिस्ट की समस्या भी कुछ हद तक कम हो सकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस नई व्यवस्था का लाभ उठाएं और सफर के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें।