ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने मेहरमा पहुंची मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जल्द समाधान का दिया भरोसा
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेहरमा प्रखंड के सुखाड़ी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया। कई ग्रामीणों ने मनरेगा के लंबित मजदूरी भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रहने की शिकायत भी की
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द इन मुद्दों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ और समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। किसानों को कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे खुद इन समस्याओं की निगरानी करेंगी और जल्द ही सुखाड़ी गांव सहित पूरे मेहरमा प्रखंड में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। ग्रामीणों ने मंत्री के इस दौरे और उनके संवेदनशील रवैये की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।