गोड्डा सदर अस्पताल में भारी भीड़, पंजीकरण काउंटरों की कमी से मरीज परेशान
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: सदर अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन पंजीकरण काउंटरों की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को अस्पताल परिसर में पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे, जो अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। अस्पताल में भारी भीड़ के कारण मरीजों को खड़े रहने की भी जगह नहीं मिल रही थी। पंजीकरण काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। अस्पताल में पर्याप्त पंजीकरण काउंटर न होने के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। स्थिति यह होती है कि कतार में लगे-लगे कई घंटे बीत जाते हैं, लेकिन कई बार मरीजों का नंबर ही नहीं आ पाता। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को इस परेशानी का सामना अधिक करना पड़ता है। भीड़ इतनी अधिक होती है कि अस्पताल परिसर में प्रवेश करना भी मुश्किल हो जाता है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि मरीजों को आसानी से पर्ची मिल सके और वे समय पर डॉक्टर से परामर्श ले सकें। सदर अस्पताल में पंजीकरण प्रक्रिया की धीमी गति के अलावा अन्य कई समस्याएं भी हैं। मरीजों को समय पर डॉक्टर से मिलने में कठिनाई होती है, वहीं दवा वितरण काउंटरों पर भी भीड़ लगी रहती है। कई बार मरीजों को बाहर की दुकानों से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं, क्योंकि अस्पताल में जरूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं होतीं। इसके अलावा, पीने के पानी और बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं होने के कारण मरीजों को अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए। इसके साथ ही, अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाना चाहिए। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो मरीजों की परेशानी और भी बढ़ सकती है।