गोड्डा: ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा में ईद, सरहुल और रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य इलाके में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अफवाहों को फैलने से रोकना और लोगों से अपील करना था कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। अधिकारियों ने लोगों से गलत अफवाहों से बचने की अपील की और त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने का संदेश दिया।पुलिस प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की उम्मीद की जा रही है।