उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक किए
राष्ट्र संवाद सं
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले एक माह में प्रखंड स्तर पर आयोजित जनता दरबार मे प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की।
जिले के सभी प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों से आवेदन प्राप्त किये गए।इस दौरान कई आवेदनों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया।पिछले 1 माह में सभी 10 प्रखंडों से कुल 7618 आवेदन प्राप्त हुए।इनमें 4876 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।1865 आवेदन प्रक्रियाधीन है।525 आवेदन लंबित है एवं 335 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में अधिक से अधिक आवेदन सृजित किये जायें तथा उनका निष्पादन नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द किया जाय ताकि आमजनों को कठिनाई नहीं हो,आमजनों को सरकारी ऑफिस बार बार नहीं आना पड़े इसका ध्यान रखा जाय।कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल से संबंधित आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।पेयजल की समस्या आमजनों को नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।पंचायत स्तर पर आमजनों की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाय।कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर एक सुयोग्य लाभुकों को आच्छादित किया जाय।