वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
*आवंटन की निकासी व नियमतः व्यय सुनिश्चित करने का निदेश*
आज दिनांक 26-03-2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए प्राप्त आवंटन एवं व्यय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष की भांति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार से विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं के संचालन के लिए आवंटन प्राप्त हुआ जिसके विरूद्ध राशि का आहरन कर नियमानुसार व्यय करने का प्रावधान है। बैठक के दौरान सभी विभागों से योजना एवं गैर-योजना मदों समेत अन्य प्रयोजनों हेतु विभिन्न मदों/शीर्षों में प्राप्त आवंटन की स्थिति एवं उनके व्यय की अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त कर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व प्राप्त आवंटन की निकासी कर सरकारी प्रावधानों के अधीन व्यय करने के संबंध में आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा/महागामा, अपर समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, ग्रामीण, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल मौजूद रहे।