मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट फोन का किया वितरण
जिसके पश्चात जिले में आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्पडेस्क को स्मार्टफोन का किया वितरण.
जिला अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग के कुल 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया..
तकनीकी रूप से सशक्त होंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाः-उपायुक्त..
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया, जिसके पश्चात जिले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.03.2025 को आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्पडेस्क को स्मार्टफोन वितरण हेतु जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य से स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है, जिससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केन्द्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाईम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेंगी। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा बताए गए ऐप से कार्य करें एवं निर्देशों के अनुरूप इस मोबाइल का उपयोग करें, ताकि आपकी दिक्कतों का समाधान आसानी से हो सकता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।