भाषाई मेला के आयोजन में पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदापाथर अव्वल
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: भाषाई मेला के आयोजन मे प्रथम पुरुस्कार पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदापत्थर, द्वित्ये पुरुस्कार पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय पताजोड़ी, तृतीय पुरुस्कार पीएम श्री के जी वी वी विद्यालय नाला को उनके उत्कृष्ट प्रदर्सन के आधार पे चयनित किया गया l वहीं दूसरे प्रतियोगिता टीचिंग, लर्निंग मेटेरियल औऱ एफ एल एन प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदापाथर, द्वितीय पुरस्कार पीएम श्री राजकीयकृत मिडिल स्कूल जमताड़ा एवं तृतीय पुरुस्कार पीएम श्री राजकीयकृत उत्क्रमित पताजोड़ी को दिया गया l