दो पंप जले, मानगो के जोन नंबर 3 में पानी का संकट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। शंकोसाई से लेकर सुभाष कालोनी तक मंगलवार से पानी नहीं आ रहा। इस संबंध में इलाके के लोगों ने जब जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों पिंटू सिंह और संतोष भगत से बात की तो ये बुधवार को मानगो के जोन नंबर 3, आस्था स्पेस टाउन पहुंचे। वहां उन्हें ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि जोन नंबर तीन आस्था स्पेस टाउन के सामने वाली टंकी में 45 एचपी के दो पंपों की आवश्यकता है परंतु वर्तमान में यहां एक पंप 35 एचपी जबकि दूसरा 20 एचपी का है। ये दोनों पंप जोन नंबर 3 के हैं। 45 एचपी का एक पंप जोन नंबर 1 से लेकर के अभी तक चलाया जा रहा था। ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार को दो पंप जले हैं। जो पंप जले हैं, उनमें एक 45 एचपी का और दूसरा 35 एचपी का है। यही वजह है कि लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि 45 एचपी का जो पंप जला है, वह बेहद घिसा हुआ था। उसकी रिपयेरिंग असंभव है।