न्याय सदन में मोटर वाहन दुर्घटना एवम क्लेम विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा न्याय सदन में मोटर वाहन दुर्घटना व क्लेम विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद , मध्यस्थ अधिवक्ता के के सिन्हा, एस के सिंह एवं लीगल डिफेंस कौंसिल के सदस्य अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के विभिन्न थानों से सब इंस्पेक्टर तथा थाना एवं पंचायत में प्रतिनियुक्त डालसा के पीएलवी काफी संख्या में मौजूद रहे . कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना एवम क्लेम विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई . इस दौरान उन्होंने बताया कि मोटर वाहन दुघर्टना से पीड़ित व्यक्तियों का इंश्योरेन्स कंपनी से क्लेम कैसे मिलेगा ? उसके बारे में गहन जनकारी दी गई .