विधायक संजीव सरदार ने सदन में उठाया कलाकारों का मुद्दा
घाटशिला l संवाददाता
झारखंड की समृद्ध कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाने के लिए पोटका विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में कलाकारों की स्थिति को लेकर सरकार से पहल की मांग की है. उन्होंने राज्य में कला-संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग उठाते हुए कहा कि इससे लोक कलाकारों और कला प्रेमियों को संरक्षित मंच मिलेगा।
*सीनियर फेलोशिप कलाकारों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति दी जाए – संजीव सरदार*
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड के कलाकार देश-विदेश में अपनी कला का परचम लहरा रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक किसी प्रकार की सम्मान राशि या रोजगार की सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सीनियर फेलोशिप कलाकारों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति दी जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
*लोक कला-संस्कृति को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए*
इसके साथ ही विधायक श्री सरदार ने लोक कला-संस्कृति को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का भी आग्रह किया ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ सके।
*राज्य के कलाकारों में जगी नई आस*
विधायक संजीव सरदार के इस मुद्दे को सदन में उठाने के बाद राज्यभर के कलाकारों में उत्साह देखने को मिला है। कलाकारों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और झारखंड की लोक कला को संरक्षित करने के लिए आवश्यक निर्णय लेगी।