करण किस्कू बने पूर्वी सिंहभूम जिला सब -जूनियर कबड्डी टीम के कप्तान
घाटशिला l संवाददाता
घाटशिला महाविद्यालय कबड्डी टीम के प्रशिक्षण और सहयोग से मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के दसवीं के छात्र कारण किस्कू को पूर्वी शिवम जिला सब जूनियर कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। विदित हो कि घाटशिला महाविद्यालय का खेल विभाग आसपास के प्रतिभावान और इच्छुक खिलाड़ियों को भी सहयोग करता है, उसे अपना संस्थागत एवं तकनीकी मदद मुहैया करवाता है। माता सलमा किस्कू और पिता मशांग किस्कू के संतान, करण किस्कू एक बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, किंतु उसके मेहनत और लगन को देखते हुए इसकी इंग्लिश की शिक्षिका शिखरिणी और घाटशिला महाविद्यालय के सीनियर कबड्डी टीम भरपूर मदद कर रहा है। यही कारण है कि करण किस्कू ने यह सफलता हासिल की है। उसके इस सफलता से घाटशिला कॉलेज सहित मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय तथा उसके परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। सभी ने करण किस्कू के उज्जवल भविष्य की कामना की है।