स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, उप विकास आयुक्त ने की अध्यक्षता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अस्पताल संचालन फंड का व्यय, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केन्द्र, गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में उपलब्धि, कुष्ठ रोग उपचार व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का सैंपल सर्वे कराने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि अगले 15 दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । साथ ही नवजात बच्चों की तुलना में टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होने कहा कि एक भी नवजात बच्चा किसी भी टीका से वंचित नहीं रहे इसे सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता लाने की बात कही ।
उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य और प्रसव संबंधित सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीज को लाभ पहुंचाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । वहीं, गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों की पहचान प्रसव पूर्व जांच के दौरान विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा में प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया ।