राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बेबिनार का आयोजन
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर” विज्ञान नवाचार में भारतीय छात्रों की भूमिका ” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार में मुख्य वक्ता जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार तिवारी और कोल्हान विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर दारा सिंह गुप्ता अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद थे ।इस बेबिनार का आरंभ व्याख्याता जयश्री पंडा के द्वारा सरस्वती वंदना के गुणगान के साथ किया गया ।
डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। बीएड की छात्रा मोनिका किंडो ने अपने भाषण में साइंटिस्ट सीवी रमन के योगदानों को साझा की।
डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों में खोज करने की प्रवृति बनी रहनी चाहिए । नवाचार और अन्वेषण उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।
डॉ दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि विज्ञान का उद्देश्य वैश्विक कल्याण होना चाहिए एवम प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।व्याख्याता सुमनलता ने संचालन और छात्रा सुनैना बेरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.इस बेबिनार में व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता गंगा भोला , व्याख्याता शीतल, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार , व्याख्याता सूरज कुमार, व्याख्याता शिलवंती नाग भी उपस्थित रहे ।