विधायक नीरल पूर्ति ने बजट सत्र के दौरान अनुदान मांग के समर्थन में रखे अपनी बातें और सरकार द्वारा की जा रही
योजनाओं का किया उल्लेख
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चाईबासा
झारखंड के मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरल पूर्ति ने बजट सत्र के दौरान अनुदान मांग के समर्थन में रखे अपनी बातें और सरकार द्वारा की जा रही
योजनाओं का किया उल्लेख
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि
राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का बारे में भी विस्तार पूर्वक सदन में रखें
बेनीसागर, भागा बिला घाटी तोरलो जलाशय आदि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग भी सदन में रखे