फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक फुलकान्त झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। उंक्त ज्ञापन के माध्यम से राज्य के सभी पीडीएस दुकानदारों को 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा (स्मार्ट कार्ड) उपलब्ध कराने, दुकानदारों के आकस्मिक निधन पर तत्काल परिवार को श्राद्ध कर्म हेतु 3 लाख रूपए देने, प्रत्येक पंचायत में कम से कम 2-3 क्विंटल चावल, प्राकृतिक आपदा तथा गरीब लोगों के श्राद्ध कर्म हेतु आबंटित करने, पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दुकानदारों को 1000/- रुपए प्रोत्साहन राशि देने का घोषणा को प्रभावी करने, दुकानदारों को दुकान भाड़ा, ई-पोस मशीन का रिल तथा बिजली बिल के एवज में कम से कम 3000/- रुपए का भुगतान करने, स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने वाले दुकानदारों को जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में 10,000/- रुपए देने, पीडीएस में शिक्षित युवाओं को बहाली करने, प्रत्येक परिवार को 2 किग्रा चीनी प्रति माह उपलब्ध कराने, किरासन तेल की उपलब्धता 50 से 60 रुपये प्रति लीटर कराने तथा वर्ष 2024 के जनवरी, फरवरी व मार्च का एनएफएस के लंबित कमीशन के भुगतान हेतु आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में नरसिंह नारायण सिंहदेव, मोहन लाल महतो समेत एसोसिएशन के कई सदस्य शामिल थे।