विद्यालय के प्रभारियों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के चाकरी स्थित बहुउद्देशीय सभागार में विद्यालय के प्रभारियों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में बतौर मास्टर ट्रेनर बीआरपी गोवर्धन मंडल,नशीतूर रब,सीआरपी मकसूद अंसारी, श्याम सुन्दर पंडित, रंजीत सिन्हा, राघवेन्द्र नारायण सिंह,फैज अकरम, डायट पबिया के सुबोध कुमार, एन जी ओ प्रतिनिधि विनीत झा थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया।
मास्टर ट्रेनर ने मौजूद सचिवों को प्रशिक्षण के दूसरे दिन विद्यालय की वर्तमान स्थितियों का आकलन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एसएमसी का कार्य, दायित्व व सहभागिता, बाल अधिकार, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने व शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने में प्रभारी शिक्षक के दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्लस टू शिक्षक प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्राथमिक शिक्षक प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार, नवीन कुमार, हरि प्रसाद राम, डॉ दिलीप कुमार सिंह, सुधीर कुमार, शिक्षिका इन्दू प्रभा, सहायक अध्यापक इम्तियाज अंसारी ने अपने विचार व्यक्त किए।
ए पी ओ रश्मि एक्का ने प्रशिक्षण के समापन भाषण में कहा कि प्रभारी शिक्षक, प्रशिक्षण के सभी बिन्दुओं को आत्मसात कर विद्यालय में लागू करें। उन्होंने धैर्य धारण करते हुए प्रशिक्षण लेने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।
मौके पर शिक्षक अजय कुमार, संजय प्रसाद,अमरनाथ दास,सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, कृष्णा रजक, शिक्षिका बाबोनी बास्की,रश्मि कुमारी,गायत्री मंडल, पिंकी झा सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में कर्मी वरूण कुमार,राजेश कुमार गोरांय,कामाख्या मंडल का अहम योगदान रहा।