पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार को तीन सूत्री मांग पत्र सोपा गया। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मीटिंग में जाने के कारण सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद को मांग पत्र सोपा गया। अंसार खान ने आकिब जावेद को बताया क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे कई बार एप्लीकेशन लिखने के बावजूद अभी तक नाली बनाने का काम शुरू नहीं किया गया। दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 13 में लगभग 600 फीट नाली बनाना जरूरी है। क्योंकि वहां पर बारिश नहीं होने के कारण भी गंदा पानी बस्ती के घरों में घर जाता है। और मानगो क्षेत्र में जहां-जहां नाली जाम पड़ी हुई है और जहां कचरे का अंबार है और जहां जहां स्ट्रीट लाइटें खराब है उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए। सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने आश्वासन दिया है क्रॉस रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे का काम हफ्ते या 10 दिन के अंदर नाली बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा यह रोड पास हो चुका है और ठेकेदार को दे दिया गया है। जवाहर नगर रोड नंबर 13 को बताया जल्द से जल्द पास करा कर उसको बनाने का भी काम शुरू कर दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट, कचरा का उठाव,और नालियों की सफाई का काम चल रहा है और जहां-जहां नहीं हुआ है जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। आज मांग पत्र सौंपने में नूर आलम, शहजाद खान, नूरु जमा, आफताब आलम, सगीर हुसैन, मोहम्मद नसर, नौशाद आलम, मोहम्मद मजीद, खुर्शीद आलम, मोहम्मद सरफराज, ओंकार, शहजाद खान, आदिल खान मौजूद थे।