यूसिल कॉलोनी की जर्जर सड़के 20 करोड़ में होगी चकाचक, यूसिल सीएमडी डॉक्टर संतोष सतपति ने दी हरि झंडी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा ; बीते 20 सालो से यूसिल कॉलोनी की जर्जर सड़को का अब दिन बहुहरेगे। जिसको लेकर यूसिल अध्यक्ष सह प्रबन्ध निर्देशक डॉक्टर संतोष सतपति ने 20 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण को लेकर हरि झंडी दे दी है। कंपनी के मुखिया श्री सतपति से मिली मंजूरी के बाद जल्द ही सिविल विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया तेज किया जाना शेष है।माना जा रहा है कि अगले छह महीने के अंदर यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा को सभी सड़को की दुरुस्त करने का टेंडर संवेदक को सौप दी जाएगी। इधर इस खबर के बाद यूसिल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां बताते चले बीते 20 सालो से यूसिल की जादूगोड़ा कॉलोनी की सड़के नहीं बनी थी। जिससे सभी सड़के जर्जर हालत में पहुंच हुई है व लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है ।सड़को की बदहाली को देखते हुए कंपनी के सीएमडी श्री सतपति ने जादूगोड़ा कॉलोनी की सभी सड़के दुरुस्त करने का फैसला लिया। जिसके बाद से टेंडर की प्रक्रिया शुरू शुरू किया जाना हैं।अब यूसिल की सिविल विभाग की जिम्मेदारी है कि जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लोगों को हो रही परेशानियों से राहत दिला सके। बहरहाल देखना यह है कि यूसिल की जर्जर सड़को का कायाकल्प कब तक होता है जिस ओर सभी यूसिल कर्मियों की निगाहे टिकी हुई है।