दीपका थाना में आ रहे नए थाना प्रभारी से दीपका वासियों को बड़ी उम्मीद
राष्ट्र संवाद संवाददाता:-
कमाल अहमद कोरबा(छःग)
दीपका के लोग चोरों के तांडव से बहुत परेशान हैं, दिन प्रतिदिन हो रही चोरी की घटना गेवरा दीपका के लोगों में एक दहशत का माहौल कायम कर दिया है। रात में सुना मकान हो या घर के सामने खड़ी बाइक हो या फिर दुकान हो चोरों से कुछ भी सुरक्षित नहीं है।SECL के दो कोयला खदान गेवरा दीपका होने तथा बहुत सारी प्राइवेट कंपनियों के होने की वजह से यहां ज्यादातर लोग ड्यूटी करने तथा कुछ लोग अपनी जीविका चलाने के लिए छोटे कारोबार से लेकर बड़े कारोबार करने वाले हैं। कोरबा जिला का गेवरा,दीपका दो कोयला खदान होने की वजह से रोजी रोजगार के मामले में बहुत खुशहाल शहर माना जाता है, यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लोग काम तथा कारोबार करने के लिए रहते हैं। गेवरा दीपका में चोरी की घटना बहुत ज्यादा बढ़ने से लोग परेशान है और दीपका थाना के नए थाना प्रभारी के आने से यह उम्मीद कर रहे हैं की चोरी पर लगाम लगेगी चोरी रुकेगी और सारे चोर सलाखों के पीछे होंगे, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी यही उम्मीद नए थाना प्रभारी से दीपका वासियों को है।19/03/25 को 16 थाना-चौकी- पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बदले हैं।