कुशपहाड़ी मोहनपुर बरमसिया स्थित सार्वजनिक पुराना दुर्गा मंदिर का चार दिवारी को असामाजिक तत्वों ने गिराया
शिकारीपाड़ा/दुमका/
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुशपहाड़ी मोहनपुर बरमसिया स्थित सार्वजनिक पुराना दुर्गा मंदिर का चार दिवारी को रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने गिरा दिया है। इसी को लेकर पुराना दुर्गा पूजा समिति कुशपहाड़ी मोहनपुर बरमसिया के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने शिकारीपाड़ा थाना और शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है लिखित आवेदन देकर बताया कि दिनांक 17/3/2025 को रात्रि में उत्तर दिशा की दीवार को 8 फीट चौड़ा रास्ता बनाने के उद्देश्य से असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा दीवार को तोड़ दिया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग रास्ता बनाने को लेकर दीवार को तोड़े होंगे, क्योंकि इससे पहले भी मंदिर परिसर में चार दीवारी निर्माण और बोरिंग करने में बाधा पहुंचाया गया था और बोरिंग गाड़ी को भाग दिया गया था। उसको लेकर भी शिकारीपाड़ा थाना में अप्राथमिक संख्या 21/22 दर्ज है।
मामले में समिति के सदस्यों ने चार दिवारी तोड़ने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है