आज Nala Nichepara saraswati commitee की और से होली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्य ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर पर कमिटी की ओर से खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक मंडली में मुख्य रूप से श्री गंगाधर मंडल,श्री राधा विनोद मंडल,श्री बोमनाथ मंडल,श्री बिश्वम्भर मंडल,श्री पूर्ण चंद्र मंडल, श्री उत्तम कुमार मंडल,श्री तारक नाथ मंडल,श्री दामोदर मंडल,श्री जयदेव मंडल,श्रीबामापद मंडल, श्री रवि कुमार मंडल,श्री स्वाधीन मंडल,श्री पतित मंडल,श्री नंदलाल मंडल,श्री दिलीप मंडल,श्री आनंद मंडल,श्री राधारमण मंडल,चंदन. दीपक,बिट्टू,केशव,अभय,अभिषेक,आदि अनेक मंडल समुदाय के लोगों का भागीदारी रहा।
नाला सरस्वती कमेटी की ओर से मनाया गया होली महोत्सव
Previous Articleहोली के मौके पर राजद जिला अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पहुंचकर अबीर गुलाल लगाकर दिया बधाई
Next Article मृतक के परिजन को नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन