75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मी सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी व यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ईआर हेड सौमिक राॅय, बीआईडब्ल्यू हेड मुनीष राणा , डीजीएम ( ईआर ) वरशील सहाय , शुबेंदु पटेल समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी , कमेटी मेंबर एवं ब्लड कोआर्डिनेटर शामिल थे।
प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार को शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान के लिए औरों को मोटिवेट किये। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा सीएसआर है। यह आपका व्यक्तिगत सीएसआर है। इसके लिए दिल से आवाज निकलता है। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार अबतक 75 बार रक्तदान कर चुके हैं। यह बड़ी उपलब्धि है।
बुधवार को कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने रक्तदान भी किये।