रंभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन में मनाया गया होलिकोत्सव और सबों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दिया एकजुटता का संदेश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ए एन एम, जी एन एम और रंभा कॉलेज में संयुक्त रूप से होली उत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
सहसचिव विवेक बचन ने कहा कि
“होली प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है, इसे अपने जीवन में बनाए रखें।” असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ भूपेश चंद्र ने भी होली की बधाई दी।
रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा जूली और यशोदा के द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई। बी एड की छात्रा रिया द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। छात्रा अंजुता ने हास्य कविता का वाचन किया।नर्सिंग के छात्र शिव कुमार द्वारा भी होली पर कविता पाठ किया गया।
डीएलएड की छात्रा श्वेता और खुशी के द्वारा भी होली नृत्य की प्रस्तुति हुई ।
कार्यक्रम का संचालन दीपा चौधरी और सविता कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता ने।
होलिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान सचिव गौरव बचन, सहसचिव विवेक बचन के साथ सभी विभागों के व्याख्यातागण की गौरवमयी उपस्थिति रही और सबों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर शुभकामनायें दी।