उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में प्लस पोलियो कार्यक्रम को लेकर आहूत बैठक सम्पन्न; दिए कई अहम दिशा निर्देश
जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 1 लाख 29 हजार 112 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक; दिनांक 02 से 04 जुलाई तक दिया जाएगा खुराक
जिले के सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देने हेतु 02 जुलाई से 04 जुलाई 2023 तक जामताड़ा जिला में प्लस पोलियो कार्यक्रम चलाया जाएगा।इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 16.06.2023 को समाहरणालय, जामताड़ा के सभागार में उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
*जिले में लक्षित 1 लाख 29 हजार 112 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक; उप विकास आयुक्त ने समीक्षा के दौरान दिए कई अहम निर्देश*
बैठक के दौरान सिविल सर्जन द्वारा उप विकास आयुक्त को बताया कि प्लस पोलियो कार्यक्रम के पहले दिन बूथ स्तर बूथ दिवस का आयोजन कर जिलेभर में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी एवं अगले दो दिन घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जिसमें जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 1 लाख 29 हजार 112 है।
उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शत प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से इस कार्यक्रम को लेकर लगाए जाने वाले टीमों, वैक्सीनेटर एवं ट्रांजिट टीम, पर्यवेक्षण, कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने आदि के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
WHO डॉ श्री अमित कुमार तिवारी, द्वारा पीपीटी के माध्यम से नियमित टीकाकरण सहित अन्य प्लान के बारे में जानकारी दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, WHO डॉ श्री अमित कुमार तिवारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।