डीडीसी ने कुंडहित के विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया,किया संतुष्टी जाहिर
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा; उप विकास आयुक्त ने कुंडहित प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजनाओ , सिंचाई कूप , तालाब एवं अबुआ आवास का निरीक्षण किया, साथ ही जलछाजन विभाग से निर्मित योजनाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अबुआ आवास के लाभुकों को समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं संचालित बागवानी में हो रहे कार्यों की जांच किया। वही डीडीसी के द्वारा संबंधित कर्मियों को समय पर बागबानी के लाभुको को दवाई, फर्टिलाइजर देने का भी निर्देश दिया गया।मौके पर बीपीओ गोबिंद घोष,बीएफटी अनंत मंडल मौजूद थे।