देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा ने अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन कर किया विरोध मार्च
देवघर: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा के नेतृत्व में देवघर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा पर भोपाल में नाबालिग आदिवासी लड़की से रेप के लगे आरोप में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही जी का पुतला दहन कर विरोध मार्च एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा किया गया।पुतला दहन के दौरान देवघर जिले के छात्र नेता रवि वर्मा ने कहा कि इस मामले में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मऊगंज में केस दर्ज किया गया है।इसके उपरांत उन्होंने कहा कि आदिवासी मजदूर परिवार को जरूर से जरूर न्याय मिले इसकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई मांग करती है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।मौके पर छात्र नेता विनय टुडू,छात्र नेता भीम सोरेन,आदर्श केशरी,मनीष कुमार,राहुल सोरेन,सुनील यादव,पिंटू यादव,मैनुएल हांसदा,समीर केशरी,अमित मुर्मू,तेजनारायण मांझी,अमित मुर्मू,प्रदीप मुर्मू,आशीष,संतोष,राजा,सुजीत आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।