14 साल के मासूम ने किया 27 पारा कुरान पाक हिफ्ज मां बाप का नाम रोशन किया
गांव मोहल्ला में खूब हो रहा मासूम का चर्चा।
संवाददाता/नारायणपुर
जामताड़ा जिले के ईदगाह टोला महतोडीह निवासी निसार मिर्जा उर्फ नौशाद के 14 वर्षीय मासूम बेटे ने कम उम्र और कम समय में 27 पारा कुरान पाक हिफ्ज कर लिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मदरसा दारुल इरफान हेठटोला कोरीडीह वन के उस्ताद हाजी मौलाना अब्दुल रजाक मिस्बाही के मार्गदर्शन और निगरानी में मासूम ने 27 पारा कुरान पाक मुंहजबानी याद कर रिश्तेदार और मोहल्ला के लिए वह मिसाल बनी। मासूम का चर्चा गांव मोहल्ला में खूब हो रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार जुम्मे की नमाज बाद हाजी अब्दुल रज्जाक ने कहा खुशनसीब है वह मां बाप जिनके बच्चे ने 27 पारा कुरान पाक को अपने सीनों में महफूज कर लिया है। बहुत जल्द मुकम्मल कुरान हिफज बाद इनका दस्तरबंदी भी होगी। इस सफलता पर हाजी मौलाना अब्दुल रजाक समेत ईदगाह टोला कादरी मस्जिद के ईमाम के अलावा मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना सरफराज सभी ने मासूम को खूब दुआ दीये और मां बाप को भी सराहना किया गया। मौके पर नूर आलम एन मोहम्मद मुस्लिम शेख इम्तियाज शेख यादि उपस्थित थे।