उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान विभागवार राजस्व संग्रहण, भू राजस्व संग्रहण से संबंधित अंचलवार समीक्षा, सामान्य दाखिल खारिज के लंबित मामलों, राजस्व न्यायालय में लंबित ई कोर्ट से संबंधित मामलों, जीएम लैंड सत्यापन, सीमांकन, सैरात संग्रहण, भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जित भूमि का दाखिल खारिज, नीलाम पत्र वाद सहित अन्य सभी बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा भू लगान, सैरात, वाणिज्य कर, विद्युत, उत्पाद, मापतौल, खनन, मत्स्य, प्रमाण पत्र वाद/नीलाम पत्र वाद, सहकारिता, परिवहन, नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम, वन विभाग एवं कृषि के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षा की साथ ही इसमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कुछ विभागों का राजस्व संग्रहण ठीक है जबकि कुछ का ठीक नहीं है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, राजस्व संग्रहण में आप लोग तेजी लाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को विगत वर्ष के तुलना में 15- 20 प्रतिशत तक वृद्धि सभी के राजस्व संग्रहण में होनी चाहिए। कहा कि जो भी अधिकारी उक्त के संदर्भ में शिथिलता बरतेंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने विभागवार राजस्व संग्रहण का कार्य वार्षिक एवं मासिक दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करें। उन्होंने सबों को 20 मार्च तक राजस्व संग्रहण में तेजी लाने हेतु दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। *वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपूर्ण प्रतिवेदन/असंतोषजनक जवाब देने को लेकर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, माप अधिकारी, खनन निरीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी जामताड़ा (बैठक में अनुपस्थित) का 01 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।* इसके अलावा उन्होंने नीलाम पत्र की समीक्षा करते हुए सभी नीलाम पत्र अधिकारी को कम से कम 5-5 केस का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नगर परिषद मिहिजाम एवं नगर पंचायत जामताड़ा के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं एवं 100 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। इसके अलावा वन, कृषि, मत्स्य सहित अन्य विभागों को राजस्व संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। वहीं अंचलवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जामताड़ा अंचल में कार्य पेंडेंसी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी का भी बहाना नहीं चलेगा राजस्व संग्रहण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बर्दाश्त होगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर उन्होंने समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमति ऋतु रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम श्री राजीव कुमार मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री दानिश हुसैन, संबंधित अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, माइनिंग इंस्पेक्टर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।