बहरागोड़ा प्रखण्ड के बामडोल गाँव में जंगली हाथी के चपेट से एक युवक की हुई मौत तथा दूसरा घायल , एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत बामडोल गोहालडीहि गाँव के बीच सुबह जंगली हाथी के हमले से जेनाडाही गांव निवासी मंगलु नायक नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा व्यक्ति अशोक नायक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित पहल करते हुए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया।मौके पर चिकित्सक प्राथमिक उपचार करते हुए उच्च चिकित्सा के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अपना स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर हाथी को भगाने में लगी है। वहीं हाथी पास के जंगल में शरण लिए हुए है. हाथी के जंगल में रहने के कारण बामडोल,गोहालडीहि,मधुआबेड़ा,चड़कमारा, डिंगाशाई के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों ने मांग किया है कि वन विभाग के पदाधिकारी हाथी को गांव से दूर किसी सुरक्षित स्थान तक ले जाएं ताकि आगे और किसी प्रकार की घटना ना हो. मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष असित मिश्रा, बापि साव, सत्यवान पैड़ा, वन विभाग के पदाधिकारी एवं काफी ग्रामीण उपस्थित थे।