हेमंत सरकार का बजट युवाओं के साथ विश्वासघात, झूठे वादों का हुआ पर्दाफाश: गुंजन यादव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुंजन यादव ने इस बजट को युवाओं के साथ धोखा, दिशाहीन और निराशाजनक करार देते हुए कहा कि सरकार ने अपने घोषणापत्र के बड़े वादों को पूरी तरह से भुला दिया है। गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनावी मंचों से अगले 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने और अगर नौकरी नहीं मिली तो परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था, लेकिन बजट में इस पर एक शब्द तक नहीं कहा गया।