स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर टाटा स्टील के द्वारा शहर को एक स्कूल की सौगात
टाटा स्टील ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर काम किया है: उपायुक्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :जमशेदजी नसारवानजी के जन्म जयंती के अवसर पर और जमशेदपुर शहर की स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर टाटा स्टील के द्वारा शहर को एक स्कूल की सौगात दी गई है। प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल जो पहले कीनन स्टेडियम के गैलरी में चलाई जा रही थी ।उसे अब टाटा स्टील ने बिष्टुपुर स्थित गरम नाला के पास नई बिल्डिंग का निर्माण करा कर प्रेम ज्योति स्कूल प्रांगण को शिफ्ट किया गया है। आपको बता दे यह प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल में शहर के आउट हाउस के बच्चे और गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई करते हैं। प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल का उद्घाटन जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्या मित्तल के द्वारा किया गया। वहीं उद्घाटन के इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी कैनल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्र समेत स्कूल के टीचर एवं बच्चे उपस्थित थे। वही इस अवसर पर जमशेदपुर के उपयुक्त अनन्या मित्तल ने कहा की टाटा स्टील ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर काम किया है और जिस तरीके से बच्चों ने अपने आप को प्रूफ किया है।उसे लगता है कि यह स्कूल आगे चलकर और भी अच्छा करेगा। हमें उम्मीद है कि यहां से बच्चे पढ़ कर पूरे देश में स्कूल का नाम रोशन करेंगे।