प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी बने घाटशिला के नए थाना प्रभारी
घाटशिला कॉलेज में किया गया सम्मान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला थाना के नए प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी बनाए गए हैं। वे 27 फरवरी को यहां योगदान किए। अपनी सेवा के दूसरे दिन शुक्रवार को जब वे घाटशिला कॉलेज में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा देखने पहुंचे तो परीक्षा व्यवस्था देखकर बहुत खुश हुए। इस दौरान वे कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी से भी प्राचार्य कक्ष में मिले। जहां उनका पारंपरिक रीति रिवाज से अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी यूपी के बांदा जिला निवासी हैं। इनकी इंटरमीडिएट पढ़ाई कानपुर से हुई। हैदराबाद से एलएलबी एवं एलएलएम किए। उसके बाद इन्होंने स्कूल आफ इकोनॉमिक्स, लंदन से एम ए की उपाधि प्राप्त की। ततपश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता का भी कार्य किए। ये 2023 बैच में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईपीएस बने। प्राचार्य डॉ चौधरी ने इस अवसर पर ऋषभ त्रिवेदी जी से कॉलेज में आयोजित होने वाले साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस मौके पर घाटशिला के विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन दे, डॉ एस के सिंह, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ डीसी राम, डॉ संदीप चंद्र, डॉक्टर एसपी सिंह, प्रोफेसर महेश्वर प्रमाणिक, खेलाराम मुर्मू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।