पेशा कानून अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड राज्य में पेशा कानून अधिनियम को लागू करने हेतु आदिवासी सुरक्षा परिषद द्वारा जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया, इनके द्वारा पूर्व से ही पेशा कानून को झारखंड राज्य में लागू करने की मांग उठाई जा रही है, धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों के अनुसार झारखंड राज्य में पेशा कानून लागू नहीं होने से ग्रामीण स्वशासन व्यवस्था भी लागू नहीं है, ग्राम सभाओं को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, बाहरी शक्तियां ग्राम वासियों पर हावी हो रही है, इन्होंने कहा कि इन दिनों झारखंड विधानसभा सत्र चल रहा है और सभी माननीय विधायकों से अपील है कि इस पर विचार कर झारखंड राज्य में पेशा कानून को लागू करवायें