उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा भू अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना, बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न सड़क परियोजनाओं यथा मोहनाबांक से नाला पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी पथ, बेवा बाईपास पथ, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदहा पथ, नारायणपुर एवं तरनी चुरूडीह पबिया पथ, जुम्मन मोड़ से बुटबेरिया लोधरिया पथ, करमाटांड़ विद्यासागर स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण, लहरजोरी से मुरलीपहाड़ी पथ चौड़ीकरण, धतुला मोड़ से नाला, अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर, जामताड़ा जेल रोड, जामताड़ा बीरग्राम निरसा, जामा- जामताड़ा- रूपनारायणपुर पथ (आरओबी) जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ परियोजना, जामताड़ा तिलाबाद से लादना डैम पथ, नाला से अफजलपुर पथ निर्माण, जामताड़ा बीरग्राम निरसा पथ सहित अन्य सभी परियोजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने परियोजनाओं के समीक्षा क्रम में विभिन्न मौजों के प्राक्कलन, अमीन के द्वारा पंचाट बनाने की कार्रवाई, भवन प्रमंडल द्वारा संरचना मूल्यांकन के अलावा, रैयतों के मुआवजा भुगतान, अधिसूचना की विस्तार से समीक्षा कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अमीन से समन्वय स्थापित कर विभिन्न परियोजनाओं में साथ ही भवन निर्माण विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संरचना मूल्यांकन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रैयतों के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैयतों के भुगतान के संबंध में जो भी दस्तावेजी प्रक्रियाएं अपूर्ण हैं साथ ही अन्य परियोजनाओं में जो कठिनाइयां है, उसे जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण करें।
जो भी व्यक्ति पथ निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर fIR दर्ज करें साथ ही भू अर्जन पदाधिकारी को पथ निर्माण कार्य हेतु क्या क्या कारवाही की जा रही हैं प्रतिवेदन उपलब्ध करवाए।
*इस मौके पर* अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्य प्रकाश संबंधित अंचल अधिकारी श्री अविश्वर मुर्मू, भवन प्रमंडल के अधिकारी सहित कार्यालय कर्मी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।