जामताड़ा के ज्ञान रेनू विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डाॅ गोपाल कृष्ण झा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के ज्ञान रेनू विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया, और एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका दिल छू लिया। जहां एक ओर बच्चों ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध किया, वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह और हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संथाल परगना दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने स्कूल के इस असाधारण मुकाम तक पहुंचने के लिए स्कूल के निदेशक श्यामल मंडल और किरण देवी की जमकर सराहना की। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को रुला दिया, और आंसुओं की नमी आंखों में लिए अभिभावक और स्थानीय लोग अपने बच्चों को गर्व महसूस कराते हुए वहां मौजूद थे। यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि बच्चों के अद्वितीय हुनर और उनकी मेहनत का प्रतीक बन गया। साथ ही, ये एक उदाहरण है कि जब सही दिशा में मार्गदर्शन और समर्थन मिलता है, तो कोई भी कठिनाई बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने से रोक नहीं सकती। बस कुछ ही समय में इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, और अब लोग इस स्कूल की सफलता की चर्चा कर रहे हैं। तो इस तरह का एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन हमें उम्मीद दिलाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतरीन काम किए जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया।