योग्य लाभुकों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें किसी भी स्तर से लापरवाही होती हैं तो सख्त करवाई की जाएगी:- उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में अभिलेखों में कुछ अनियमितता पाई गई है जिसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया हैं
आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय से संबंधित कई अभिलेखों जैसे कि रोकड़ बही, लॉग बुक, उपस्थिति पंजी, सीएल पंजी, आगत निर्गत पंजी, विकास कार्यों से संबंधित फाइल सहित अन्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में अभिलेखों में कुछ अनियमितता पाई गई है जिसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया हैं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को कहा कि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें किसी भी स्तर से लापरवाही होती हैं तो सख्त करवाई की जाएगी।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, प्रभारी DRDA डायरेक्टर श्री विजय कुमार, कार्यालय कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।