उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के अध्यक्षता में पर्यटन / खेल / आकांक्षी प्रखण्ड / Innovative Schemes/Untied Funds की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पर्यटन / खेल / आकांक्षी प्रखण्ड / Innovative Schemes/Untied Funds की समीक्षा बैठक की गई।
उपायुक्त द्वारा जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०, जामताड़ा को सभी योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बैठक में बताया कि जिला के नाला प्रखण्ड अन्तर्गत मालंचा पहाड़ का विकसित एवं सौन्दर्गीकरण कार्य एवं जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत दुखिया बाबा मंदिर का विकसित एवं सौन्दर्गीकरण कार्य का भौतिक स्थिति पीछले कई समय से 80 प्रतिशत प्रदर्शित हो रहा है। उपायुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उपरोक्त दोनो योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा को दिया गया।
जामताड़ा जिला के प्रखण्ड करमाटाँड एवं प्रखण्ड फतेहपुर आकांक्षी प्रखण्ड के रूप में चयनित है। उपायुक्त द्वारा सभी Key Point Indicators (KPIs) पर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निदेश आकांक्षी प्रखण्ड फेलो को दिया गया।
मौके पर प्रभारी DRDA डायरेक्टर श्री विजय कुमार, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।