श्याम भक्तों की टोली कुंभ रवाना
जमशेदपुर,17 फरवरी श्री श्याम भक्त मंडल भालूबासा के सौ भक्तों की टोली महाकुंभ हेतू प्रयागराज रवाना हुई। दो बसों में सवार होकर महिला पुरुष पूजा अर्चना के उपरांत पवन अग्रवाल के नेतृत्व में महान स्नान हेतू भालूबासा से रवाना हुए। इस अवसर भक्त मंडल के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने झड़ा दिखाकर बसों को रवाना किया। श्री दास ने दिव्य,अलौकिक महाकुम्भ के माध्यम से सनातन की शक्ति दिख रही है। पचास करोड़ से ज्यादा लोगों का समागम में शामिल होना ऐतिहासिक है।भक्त मंडल की प्रयास की सराहना करते हुए सुगम,सफल की कामना की।श्री दास ने पूजा कर बसों को रवाना किया। पवन अग्रवाल के अनुसार सेक्टर 20 में श्री साक्षी महाराज के शिविर में रहने की व्यवस्था की गई है। दस दस लोगों की टोली बनाई गई है ताकि प्रयागराज में किसी को परेशानी न हो। इस यात्रा में काफी संख्या में बुजुर्ग लोग शामिल है। बीस तारीख को यात्रा पूर्ण कर जमशेदपुर लौटेंगे।
यात्रा में मुख्य रूप से महावीर अग्रवाल,ओंकार सिंह, मुरारी अग्रवाल,कंचन दे,बजरंग अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,बिमल अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,वर्गिस अग्रवाल, कांता सिंह शामिल है।