नारायणपुर क्षेत्र के घाटी बड़बहाल में भव्य कलश यात्रा से शुरू होगी श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह राम कथा
राष्ट्र संवाद संवाददाता/जामताड़ा
नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी बड़बहाल यज्ञ मैदान में सोमवार को भव्य कलश यात्रा से पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा का श्री गणेश होगा। पंडित श्री धीरजकांत शास्त्री के मंत्र उच्चारण के साथ कलश यात्रा संपन्न होगी। कलश यात्रा में मुख्य जजमान राजेश तिवारी समेत अन्य छः दंपति यजमान शामिल होंगे। कलश यात्रा में केवल नारायणपुर ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले से भी सैकड़ो की संख्या में महिला तथा कुंवारी कन्या शामिल होंगे। प्रसिद्ध कथावाचक श्री कन्हैया त्रिवेदी के द्वारा लगातार पांच दिनों तक संगीतमय श्रीराम कथा की प्रस्तुति की जाएगी। कलश यात्रा सह पांच दिवसीय अनुष्ठान को लेकर यज्ञ समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। यहां भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है। सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे बड़बहाल यज्ञ मैदान स्थित यज्ञ मंडप परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कई गांव को भ्रमण करते हुए गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे किनारे कुमारगडिया नदी पहुंचेगी,फिर नदी किनारे पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरवाया जायेगा,फिर कलश यात्रा वापस सभी गांव को भ्रमण करते हुए यज्ञ मैदान पहुंचेगी। जहां यज्ञ मंडप में कलशों को स्थापित किया जायेगा। यज्ञ वेदियां, यज्ञशाला और पंडाल आदि का काम पूरा कर लिया गया है। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 17 फरवरी से पांच दिवसीय महायज्ञ सह संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन होगा। अनुष्ठान के पहले दिन सोमवार को जलयात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, महाआरती, आचार्य प्रवचन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन यज्ञकर्म, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा एवं रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण पूरे तन मन धन से लगे हुए हैं। नव निर्मित हनुमान मंदिर की वास्तुकला और हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
— भीड़ नियंत्रण को महिला स्वयंसेवक भी सक्रिय रहेगा : सोमवार को संपन्न होने वाले कलश यात्रा में महिलाएं तथा कुंवारी कन्याओं की अत्यधिक भीड़ की संभावना जग समिति को है। भीड़ नियंत्रण को लेकर समिति ने पुरुष स्वयंसेवक ही नहीं बल्कि महिला स्वयंसेवक भी तैनात किए हैं। यात्रा गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे से गुजरेगी इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर समिति के स्वयंसेवक गंभीर है।