चेंगायडीह की मस्जिद की छत ढलाई कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने किया शिरकत
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: चेंगायडीह में आयोजित मस्जिद ढलाई कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह चरम पर था, और सभी ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अजहरुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि चेंगायडीह उनका अपना घर है, और यहां के हर कार्यक्रम में मंत्री जी स्वयं उपस्थित रहते हैं। लेकिन आज रांची में होने के कारण वे नहीं आ सके, इसलिए उन्हें यह अवसर मिला। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य का हिस्सा बन सके।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी हमेशा यहां के लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं और उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
इस कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी और उत्साह देखकर अजहरुद्दीन ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल मस्जिद के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज के लोगों को एकजुट करने का भी एक अवसर है।