पीर साहब पहूंचे बिक्रमपुर, लोगों ने किया फुल बरसाकर स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गायसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ा-ए-बोखारीया के गद्दीनशीन हजरत सैयद मौलाना सैफुल हुसैन साहब बोखारी का आगमन हुआ ।आगमन को लेकर विक्रमपुर सहित आसपास के गांवों में काफी खुशी का माहौल देखा गया ।वही आगमन के दौरान हजरत सैयद मौलाना सैफुल हुसैन बोखारी का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया ।मालूम हो कि पीर साहब सप्ताह भर विक्रमपुर में रहेंगे।मौके पर पेश इमाम हाफिज व क़ारी अहमद अली रिजवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।