किड्स लैंड स्कूल, चेंगाईडीह: प्राथमिक शिक्षा में उत्कृष्टता की मिसाल
राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी
जामताड़ा: शिक्षा के क्षेत्र में चेंगाईडीह का किड्स लैंड स्कूल एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। इस विद्यालय में कुल 140 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिनका मार्गदर्शन सात कुशल शिक्षिकाएं कर रही हैं। विद्यालय की खासियत यह है कि यहां सभी शिक्षिकाएं ही हैं, कोई भी शिक्षक नहीं है। इस संस्था की प्रधानाध्यापिका साजदा खातून हैं, जो अपने नेतृत्व में विद्यालय को एक नई ऊंचाई तक ले जा रही हैं।विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कुरान, दुआ, जनरल नॉलेज, इस्लामिक नॉलेज, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे विषयों की शिक्षा दी जाती है। खास बात यह है कि यहां तीन से दस साल तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और हर छात्र शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। विद्यालय में शिक्षण का स्तर इतना उच्च है कि कुछ शिक्षक जामताड़ा से भी पढ़ाने के लिए आते हैं। विद्यालय का वातावरण पूरी तरह से अनुशासित और प्रेरणादायक है, जिससे छात्रों को न केवल अकादमिक बल्कि नैतिक शिक्षा भी प्राप्त होती है। किड्स लैंड स्कूल का उद्देश्य न केवल छात्रों को शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना भी है। यही कारण है कि यहां पढ़ने वाले छात्र न केवल अपनी कक्षाओं में टॉपर हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं। विद्यालय के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम होगी। यह विद्यालय चेंगाईडीह के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बना हुआ है।