माघी पूर्णिमा के अवसर पर भजन -कीर्तन,विशेष पूजाआरती व वैदिक विश्व शांति यज्ञ का आयोजन
फोटो ,रानीश्वर दुमका :
भारत सेवाश्रम संघ, पाथरा में माघी पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजाआरती व वैदिक विश्व शांति का आयोजन किया गया है, संघ के सचिव स्वामी नित्यव्रतानंद जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी महराज का जन्म माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार दिन 24फ़रवरी 1896 को वर्तमान गाँव बजीतपुर जिला फरीदपुर वर्तमान बंगलादेश में हुआ था. इसलिए इस दिन संस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पूजा के उपरांत भक्तों के भंडारा का वितरण किया गया है.मौक़े पर पांचूदेव राउत, चंचल पांडा,स्वप्न सरकार, समरेंद्र गाँगुली,जयदेव दे, अभिनन्दन मुर्मू, सुकमोहन हेमब्रम, चैतन कारोवा, तुषार पातर, अशोक दास, मानस राय,बोध बोदरा, रणजीत राउत, चुंडू हेमब्रम,प्रशांत कुमार मुर्मू, प्रणव भकत, देवाशीष राय, इसके आलावा पाथरा,रघुनाथपुर, रानीश्वर, सिउड़ी के माताएँ, भक्तवृंद आदि उपस्थित थे ।