उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर के निदेशानुसार सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
राष्ट्र संवाद
*प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मियों को साइबर स्वच्छता, फिशिंग, हैकिंग, कंप्यूटर उपकरणों एवं व्यक्तिगत खातों को बचाने की जानकारी तथा सुरक्षित इंटरनेट दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मजबूत पासवर्ड, दो चरणीय प्रमाणिकता, मजबूत स्क्रीन लॉक और बायोमेट्रिक, विश्वसनीय स्रोतों से मोबाइल एप्स डाउनलोड, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने, संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचने, सॉफ्टवेयर और एप्स को नियमित रूप से अपडेट करने आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान की गई।*
*इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मिता टोप्पो ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस वैश्विक रूप से मनाया जाता है जिसका उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि साइबर स्वच्छता की प्रक्रिया के तहत आमजन एवं अधिकारियों को उनके कंप्यूटर उपकरणों एवं उसमें रखी गई व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करना है। इससे डिजिटल जिंदगी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।*
*उपरोक्त के अलावा जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया ,जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण महतों, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार , एलडीएम ,गोड्डा , डीएमएफटी मैनेजर , समाहरणालय एवं एनआईसी के कर्मीगण ,कंप्यूटर ऑपरेटर,वीएलई मौजूद थे ।*