सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एसजीएसवाई सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन
आज के समय में साइबर सुरक्षा के प्रति समझदारी काफी अहम हो गया है – पुलिस अधीक्षक
सजगता एवं सतर्कता से ही साइबर अटैक से बचना संभव – उप विकास आयुक्त
राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, बीआईटी सिंदरी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के एचओडी प्रो०(डॉ०) एस सी दत्ता, सहायक प्रोफेसर मो अकरम खान, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित अन्य अधिकारी के द्वारा किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया किया। आयोजित कार्यक्रम में लोगों के बीच वीडियो के माध्यम से साइबर संबंधी खतरे एवं इसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *_पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब_* ने कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा के बारे में समझना एवं उसे जीवन में कैसे अपनाना है, इसकी जानकारी काफी महत्वपूर्ण हो गया है। कहा कि आज हर कोई इंटरनेट उपयोग करता है, प्रतिदिन हमलोग इंटरनेट के साथ वक्त व्यतीत करते हैं, इंटरनेट के बढ़ते उपयोगिता के साथ साथ इसके दुरुपयोग भी व्यापक हो गए हैं, पलक झपकते ही साइबर अपराधी आपके गाढ़ी कमाई को आपके खाते से उड़ा लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बैंक अधिकारी बन के आपसे गोपनीय और व्यक्तिगत जानकारी ओटीपी आदि मांगता है तो उस पर तुरंत अमल न करें, बैंक जाकर उसे वेरीफाई कर लें। साइबर अपराधी आपकी जरा से भी लापरवाही से विभिन्न माध्यमों से आपके फोन से सारी जानकारी को चुरा सकते हैं ऐसे में आपलोगों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों को भी जिम्मेवारी है, जागरूकता लाएं एवं इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें।
वहीं *_उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने_* संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में आम नागरिकों के बीच इंटरनेट के सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी के दूसरे मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम साथ मिलकर बेहतर इंटरनेट के लिए (Together for a Better Internet Workshop) का आयोजन किया गया है। उन्होंने इंटरनेट के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट के इस्तमाल से लोगों को बहुत सहूलियत हुआ है वहीं इसका मिसयूज भी बहुत होने लगा है। इससे भी खतरनाक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस है और आने वाले टाइम में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस का डेवलेपमेंट, जो इन सभी से खतरनाक है। साइबर अपराधी आपके फोन के माध्यम से आपकी हरेक एक्टिविटी पर नजर रखते हैं।
उन्होंने आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को भी इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग एवं साईबर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इन खतरों से बचाव के तरीकों को अपनाने का अपील किया।
इसके अलावा _*बीआईटी सिंदरी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के एचओडी प्रो०(डॉ०) एस सी दत्ता*_ ने कहा कि इंटरनेट का बहुत सारा फायदा है, रियल टाइम में एक दूसरे को देख पाते हैं, लेकिन इसके डिसएडवांटेज भी बहुत है, ऐसे में सतर्क होकर इस्तेमाल की जरूरत है। कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपभोक्ताओं को संख्या बढ़ रही है और साइबर क्राइम भी बढ़ा है। आजकल कई साइबर अपराध जैसे फिशिंग अटैक, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, साइबर स्टॉकिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड काफी बढ़े हैं, उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव है, अननोन कॉल से बचें। इसके अलावा *_सहायक प्रोफेसर मो अकरम खान ने_* बताया कि प्रिकॉशन सबसे जरूरी है, सोशल मीडिया पर कम से कम निजी जानकारी रखें, टू फैक्टर लॉगिन रखें एवं सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल करें। पहले ये समझे कि डिजिटल अरेस्ट फेक है, इसके अलावा उन्होंने फर्जी कॉल, संदेश, लिंक आदि के सम्बन्ध में सतर्कता बरतने एवं एक क्लिक में पैसे ट्रांसफर करने से बचने को कहा। वहीं इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, साइबर डीएसपी श्री चंद्रशेखर आदि ने भी साइबर सुरक्षा के प्रति अपने विचार को रखे।
_*इस मौके पर*_ उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, डीएसपी श्री चंद्रशेखर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, श्री बिरजू राम, श्री राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।