बीडीओ ने किया विकास योजना का निरीक्षण,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
कुंडहित (जामताड़ा):रविवार को दोपहर1बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने अंबा एवं खाजूरी पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अम्बा एवं खाजुरी पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना बिरसा हरित ग्राम बागवानी एवं अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि का निरीक्षण किया गया ।जिसमें लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना लाभुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आम बागवानी योजना व्यक्तिगत लाभ योजना है। अगर आप ठीक ढंग से बागवानी करते हैं तो आप आने वाले समय में यह आपके लिए एक आय का अच्छा स्रोत होगी। आपको इससे सालाना अच्छा आमदनी हो सकती है।वही समय पर दवाई, फर्टिलाइजर देने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बागबानी में जलकुंड, नाडेप आदि कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु सभी संबंधित कर्मी को निर्देश दिया गया।बीपीओ मनरेगा गोविंद प्रसाद घोष के अलावे संबंधित पंचायत के कनीय अभियंता, सचिव,रोजगार सेवक , बि.एफ. टी, आदि उपस्थित थे।