जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड मोमिन कांफ्रेंस की बैठक आयोजित
*रानीश्वर(दुमका)*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रखंड के लकड़ाघाटी गांव में रविवार को दुमका जिला मोमीन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले प्रखंड मोमिन कांफ्रेंस की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश संगठन को मजबूत करने के लिए मोमिनो के साथ जन संवाद करना था। जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता शमशाद अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व प्रथम इकाई को मजबूत कर शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में काम करते हुए देश के विकास के मुख्य धारा से जुड़े। इस बैठक में मुमताज अंसारी को संगठन की मजबूती के लिए विशेष प्रभार दिया गया| बैठक में जिला महासचिव शब्बीर अंसारी, मुजफर अंसारी,फहीमुद्दीन अंसारी हुसैन मियां जावेद अंसारी,जैनुद्दीन सेख, कुर्बान मियां, मुस्ताक आलम,सलामत अंसारी,साबिर अंसारी,शहादत मियां परवेज अंसारी आदि भरी संख्या में मोमिन उपस्थित रहे।