नारायणा हेल्थ सिटी, बेंगलुरु ने मां सेवा समिति और DKMS के सहयोग से जमशेदपुर में निःशुल्क HLA परीक्षण और थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: नारायणा हेल्थ सिटी, बेंगलुरु ने मां सेवा समिति ट्रस्ट और DKMS फाउंडेशन, जर्मनी के सहयोग से निःशुल्क HLA परीक्षण और थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन खालसा क्लब, टाटा लाइन, गोलमुरी, जमशेदपुर में किया। इस शिविर में 129 मरीजों ने भाग लिया और कुल 350 HLA सैंपल लिए गए, जो सभी निःशुल्क थे।
यह पहल थैलेसीमिया रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि HLA परीक्षण – जो बोन मैरो (अस्थि मज्जा) प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त दाता की पहचान करने में सहायक होता है – बिना किसी शुल्क के प्रदान किया गया। यह आयोजन झारखंड को थैलेसीमिया-मुक्त बनाने के मिशन का हिस्सा है, जिससे रोगियों को जल्द से जल्द सही इलाज मिल सके और स्टेम सेल दान को बढ़ावा मिले।
इस शिविर मे मुख रूप पूर्व विधायक कुणाल सारंगी बीजेपी सिख नेता सतबीर सिंह”सोमू” बंगलौर से , डॉ. सुनील भट इस शिविर उपस्थित थे
इस अवसर पर, मां सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव भगवत भावेश ने डॉ. सुनील भट, नारायणा हेल्थ सिटी, DKMS फाउंडेशन और सभी चिकित्सा विशेषज्ञों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य थैलेसीमिया-मुक्त झारखंड बनाना है, और नारायणा हेल्थ एवं DKMS जैसे संस्थानों के सहयोग से हम इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं। हम अधिक से अधिक लोगों से HLA परीक्षण और स्टेम सेल दान के लिए आगे आने की अपील करते हैं।”
थैलेसीमिया के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
शिविर के दौरान एक विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को थैलेसीमिया की रोकथाम, बोन मैरो ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल दान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।